महाराष्ट्र : लॉकडाउन में पकड़ी गई 42 करोड़ की अवैध शराब

महाराष्ट्र : लॉकडाउन में पकड़ी गई 42 करोड़ की अवैध शराब

Newspoint24.com/newsdesk/


मुंबई । महाराष्ट्र में लॉकडाउन के दौरान 42 करोड़ 23 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की गई है। इस
दौरान अवैध शराब के संदर्भ में 18,304 मामले दर्ज किए गए, 9,937 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है और 1697 वाहन भी बरामद किए गए हैं।
महाराष्ट्र के राज्य उत्पादन शुल्क (एक्साइज विभाग) के आयुक्त कांतीलाल उमाप ने शनिवार को यह जानकारी पत्रकारों को दी।

उमाप ने बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना की वजह से 24 मार्च, 2020 से लॉकडाउन शुरू किया गया है। लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र में अन्य राज्यों से आने वाली शराब पर रोक लगाई गई है। एक्साइज विभाग की ओर से शुक्रवार को एक दिन में अवैध शराब मामले में 123 मामले दर्ज किए गए हैं और 86 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के पास से 32 लाख 69 हजार रुपये की अवैध शराब बरामद की गई है।
उमाप ने बताया कि राज्य में लॉकडाउन के दौरान 15 मई से ऑनलाइन शराब बिक्री शुरू की गई है। अब शराब की अधिकृत दुकानों पर शराब बिक रही है लेकिन राज्य में अवैध शराब की बिक्री पर एक्साइज विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है।

Share this story