ल्यूपिन को पहली तिमाही में 64.72 प्रतिशत का घाटा

ल्यूपिन को पहली तिमाही में 64.72 प्रतिशत का घाटा

Newspoint24.com/newsdesk/


मुंबई । भारतीय बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी ल्यूपिन लिमिटेड ने कहा है कि वित्तवर्ष 2020-21 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) उसका समेकित शुद्ध लाभ 64.72 प्रतिशत घटकर 106.90 करोड़ रुपये रह गया है।

ल्यूपिन ने शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से जून 2020 तिमाही में शुद्ध लाभ 106.90 करोड़ रह गया, जो गत वर्ष 2019-20 की समान तिमाही के दौरान 303.05 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन अवधि में परिचालन से उसकी कुल संचयी आय 3,527.9 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,877.7 करोड़ रुपये थी।

ल्यूपिन के तिमाही नतीजे आने के बाद कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) निलेश गुप्ता ने ट्वीट कर कहा कि तिमाही का प्रदर्शन कोविड-19 महामारी और इसके चलते लागू लॉकडाउन से प्रभावित हुआ। इस दौरान भारत और अमेरिका में हमारे प्रमुख व्यवसाय प्रभावित हुए।

उल्लेखनीय है कि ल्यूपिन लिमिटेड एक बहुराष्ट्रीय दवा कम्पनी है, जिसका मुख्यालय मुम्बई में है। विश्व में बाजार पूंजीकरण (एम कैैप) की दृष्टि से सातवीं और राजस्व की दृष्टि से विश्व की 10वीं सबसे बड़ी जेनेरिक दवा कम्पनी है।

Share this story