लॉक डाउन 3 : छलकाए जाम यूपी के सभी जिलों में खुलेंगी शराब-बीयर की दुकानें

लॉक डाउन 3 : छलकाए जाम यूपी के सभी जिलों में खुलेंगी शराब-बीयर की दुकानें

Newspoint24.com / newsdesk

लखनऊ। लॉक डाउन 3 में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार सोमवार 4 मई से सुबह 10:00 बजे से शाम को 7:00 बजे तक यूपी में दारु की दुकान भांग बूटी की दुकान खोली जाएंगी। मुख्य सचिव अविनाश अवस्थी ने जो गाइडलाइन जारी की है उसके मुताबिक उत्तर प्रदेश के कन्टेनमेंट एरिया यानि कोरोना संक्रमण फैलने के बाद घोषित हॉटस्पॉट से जुड़े एक से तीन किलोमीटर के दायरे को छोड़कर अन्य बाकी क्षेत्रों में शराब, बीयर व भांग की लाइसेंसी दुकानें खोली जा सकती हैं। राज्य सरकार ने इसके लिए सोशल डिस्टेंडिंग की शर्तों का पालन अनिवार्य रूप से करने को कहा है पूरे उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक देसी दारू, अंग्रेजी शराब, बियर की दुकान भांग की लाइसेंसी दुकान सशर्त खोलने की अनुमति दी गई है , दुकानदार और खरीददार दोनों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा, सेल काउंटर पर सिर्फ एक ही व्यक्ति शराब ख़रीद सकता है। बाकी दूसरे लोग दुकान के बाहर बने सोशल डिस्टेंडिंग के निशानों पर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करेंगे। सार्वजनिक स्थानों पर पीने की मनाही होगी, सार्वजनिक स्थान पर पीते हुए पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने के लिए अनुशंसा की गई है।

Share this story