लॉयड ने रेफ्रिजरेटर सेगमेंट में की शुरुआत

लॉयड ने रेफ्रिजरेटर सेगमेंट में की शुरुआत

Newspoint24.com/newsdesk/

नयी दिल्ली । उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी हैवेल्स इंडिया के कंज्यूमर ड्यूरेबल ब्रांड लॉयड ने आज देश के रेफ्रिजरेटर बाजार में प्रवेश करते हुये 25 मॉडल लाँच किये हैं।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि डायरेक्टकूल, फ्रॉस्टफ्री और साइड बाइ साइड रेफ्रिजरेटर के 25 नए मॉडल लॉन्च किए गये हैं और दीपावली तक रेफ्रिजरेटों के 25 नए मॉडल और डिश वॉशर्स की नई रेंज लॉन्च करने की योजना भी बनायी गयी है। इनमें उपभोक्ता की जीवन शैली की हिसाब से ऊर्जा की बचत करने की भी सुविधा है। पारदर्शी इंटीरि यर के साथ आने वाली इस रेंज में सामने की तरफ फूलों का डिजाइन दिया गया है। यह डिज़ाइन फ्रिज को आपके घर की सजावट से मेल खाते कला के नमूने में बदल देगा। ये रेफ्रिजरेटर 190 लीटर से लेकर 587 लीटर तक की क्षमता में उपलब्ध होंगे और इनकी शुरुआती कीमत 10,000 रुपये से 84,990 रुपये तक है।

Share this story