उपराज्यपाल ने केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव पर दिल्ली में 7 सितम्बर से मेट्रो चलाने की दी मंजूरी

उपराज्यपाल ने केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव पर दिल्ली में 7 सितम्बर से मेट्रो चलाने की दी मंजूरी

Newspoint24.com/newsdesk/

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव पर दिल्ली में 7 सितम्बर से मेट्रो चलाने की मंजूरी दे दी है। यह फैसला दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में हुआ। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने अनलॉक 4.0 में मेट्रो सेवाओं को बहाल करने की इजाजत दे दी है। मेट्रो सेवाओं को इजाजात मिलने के बाद दिल्ली सरकार ने रविवार को कहा था कि जिन स्टेशनों पर सेवाएं बहाल की जाएंगी, उनकी सूची तैयार हो रही है और जल्द ही इसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) सात सितम्बर से अपनी सेवाओं को नए दिशा-निर्देशों के साथ सावधानी बरतते हुए चरणबद्ध तरीके से बहाल करेगा। दिल्ली मेट्रो की सेवा 22 मार्च से बंद हैं। 


दिल्ली सरकार ने कहा था कि मेट्रो यात्रा के लिए फिलहाल टोकन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा, क्योंकि उससे वायरस फैलने का खतरा ज्यादा है। स्टेशनों पर स्मार्ट कार्ड खरीदने की व्यवस्था रहेगी और यात्री सिर्फ स्मार्ट कार्ड से ही यात्रा कर सकेंगे। सरकार ने कहा था कि स्मार्ट कार्ड के रिचार्ज के लिए डिजिटल तरीके का इस्तेमाल किया जाएगा। ट्रेन में यात्रियों के बीच एक मीटर की दूरी बनी रहे इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा। 

Share this story