गंभीर, अकरम और ब्रैड हॉग से बहुत कुछ सीखा: कुलदीप

गंभीर, अकरम और ब्रैड हॉग से बहुत कुछ सीखा: कुलदीप

Newspoint24.com / newsdesk


कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का कहना है कि उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर और गेंदबाजी कोच वसीम अकरम तथा ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज ब्रैड हॉग से बहुत कुछ सीखा है।
कुलदीप ने केकेआर की वेबसाइट पर बातचीत में कहा, “गंभीर, वसीम और हॉग मेरे बहुत करीब हैं और केकेआर में करियर की शुरुआत से ही तीनों ने मुझे हमेशा आगे बढ़ने में मदद की ताकि मैं खुद को बेहतर गेंदबाज बना सकूं।”
उन्होंने कहा, “केकेआर में मेरे खेल की शुरुआत से ही गौती भाई (गंभीर) का मुझ पर बड़ा प्रभाव रहा और वह पिछले दो-तीन वर्षों में मैच के दौरान ही नहीं बल्कि उसके बाद भी मुझ से काफी बातचीत करते रहे।”
कुलदीप ने गंभीर की कप्तानी को लेकर कहा, “गंभीर ने मुझे हमेशा प्रेरित किया। 2014 में चैम्पियंस लीग की शुरुआत होने से पहले उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं हर मुकाबला खेलूंगा जिससे मुझे बहुत आत्मविश्वास मिला और जब आपको अपने कप्तान से इस तरह का समर्थन मिलता है तो वो किसी भी खिलाड़ी के लिए एक बड़ा संबल बन जाता है।”

Share this story