UP : औरैया ग्राम पंचायत की जमीन पर भूमाफिया ने किया कब्जा

UP : औरैया ग्राम पंचायत की जमीन पर भूमाफिया ने किया कब्जा

Newspoint24.com / newsdesk / हि.स./

औरैया । मुख्यमंत्री पोर्टल के साथ जिलाधिकारी को पत्र देकर कब्जा हटाने की मांग करते हुये गांव के राकेश कुमार सिह, जितेंद्र, महताब, राघवेंद्र, अतुल कुमार अशोक, सुरेश, दिनेश, कुलदीप आदि ने तहसील व जिले के वरिष्ठ अधिकारियो के साथ मुखयमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर सरकारी जमीन पर अबैध कब्जा हटाये जाने की मांग की है।

जिले के भाग्ययनगर विकास खंड की ग्राम पंचायत बिहारीपुर कंचौसी गांव के गाटा नम्बर 3,30, 334 आदि पर औरैया कंचौसी मार्ग व मूक बधिर विकलांग विद्यालय गेट के सामने पाच एकड़ से अधिक कस्बे के किनारे की कीमती भूमि पर जेसीबी मशीन लगाकर गांव के अशोक कुमार, सुमन तिवारी आदि रात के अधेरे मे सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। जबकि यह पंचायत की भूमि चकबंदी के विवाद में सालों से अधर में लटकी हुई है।

इस संबंध में लेखपाल रहीस पाल का कहना है कि पंचायत की भूमि चकबंदी होने से नाराज किसानों के विरोध के कारण मामला न्यायालय में है। इस कारण वह कोई नाप जोख नही कर सकते हैं। यदि कोई मशीन चला कर भूमि कब्जा कर रहा है तो वह गलत है।

Share this story