लालू के सुरक्षा में तैनात एएसआई की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

लालू के सुरक्षा में तैनात एएसआई की हत्या, जांच में जुटी पुलिस


रांची । झारखंड में रांची के तुपुदाना ओपी के एएसआई कामेश्वर रविदास की हत्या का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पत्थर से कूच कर उनकी हत्या की गयी हैं। बेरमाद पत्थर के खदान से शव बरामद किया गया हैं। थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर यह हत्या हुई है। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर एएसपी विनीत कुमार, तुपुदाना ओपी प्रभारी समेत कई लोग मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। घटनास्थल पर सिटी एसपी सौरभ सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। कामेश्वर वर्तमान में रिम्स में पदास्थापित थे।
लालू के सुरक्षा में तैनात था एएसआई
रिम्स में लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात एएसआइ कामेश्वर रविदास की गुरुवार की देर रात हत्या कर दी गई। टाइगर मोबाइल में तैनात रहा यह जवान तुपुदाना थाने में पदस्थापित था। प्रोन्नति के बाद इसकी ड्यूटी लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में लगी थी। बताया जा रहा है कि जवान को खाने पीने का शौक था। अक्सर यह ड्यूटी से घर लौटने के बाद अपने दोस्त यारों के साथ बैठकर पार्टी करता था। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। मृतक बिहार के राजगीर का रहने वाला था। शव को देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि पत्थर या धारदार हथियार से जवान की हत्या की गई है।

एसएसपी पहुंचे घटनास्थल

रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा घटना स्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए । एसएसपी ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। जांच जारी है।

Share this story