केविन ओ’ब्रायन के लंबे छक्के से टूटा उनकी ही गाड़ी का शीशा

केविन ओ’ब्रायन के लंबे छक्के से टूटा उनकी ही गाड़ी का शीशा

Newspoint24.com/newsdesk/


नई दिल्ली । आयरलैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाज केविन ओ’ब्रायन बड़े छक्के लगाने के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं, लेकिन गुरुवार को उन्हें अपनी ही बल्लेबाजी से तब पछतावा हुआ होगा, जब उनके ही एक शानदार छक्के से उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया।

ओ’ब्रायन, जिन्होंने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु में विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया, उन्होंने इंटर-प्रांतीय ट्वेंटी 20 ट्रॉफी में लेइनस्टर लाइटनिंग के लिए 37 गेंदों में 82 रन बनाए।

उन्होंने अपनी इस तेज तर्रार पारी में कुल आठ छक्के लगाए, जिसमें से एक स्टेडियम के बाहर खड़ी उनकी गाड़ी की पिछली खिड़की को चकनाचूर कर गया।

मैच के बाद, इस 36 वर्षीय ऑलराउंडर ने अपनी गाड़ी को सीधा गैरेज में पहुंचा दिया।

जिसके बाद ओ’ब्रायन की गाड़ी की डीलरशिप ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा, “चिंता ना करें केविन ओ’ब्रायन, हम इसे एकदम नए रूप में ठीक कर देंगे।”

Share this story