कोरोना से उबरे करुण नायर,किंग्स इलेवन पंजाब के साथ यूएई जाने के लिए तैयार

कोरोना से उबरे करुण नायर,किंग्स इलेवन पंजाब के साथ यूएई जाने के लिए तैयार

Newspoint24.com/newsdesk/

नयी दिल्ली। भारतीय बल्लेबाज करुण नायर कोरोना वायरस से सफलतापूर्वक उबर गए हैं और वह अगले सप्ताह अपनी आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के साथ यूएई जाने के लिए तैयार हैं।

क्रिकइंफो के अनुसार समझा जाता है कि नायर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन आठ अगस्त को उनका टेस्ट नेगेटिव आया था। समझा जाता है कि नायर दो सप्ताह से अधिक समय तक आइसोलेशन में रहे थे जिसके बाद उनका टेस्ट नेगेटिव आया। नायर को प्रोटोकॉल के तहत तीन और टेस्ट से गुजरना पड़ेगा जो पंजाब टीम ने यूएई के लिए रवाना होने वाली अपनी टीम के लिए निर्धारित किया है। जो खिलाड़ी और स्टाफ टेस्ट पास करेंगे वे 20 अगस्त को उड़ान पकड़ेंगे।

नायर बेंगलुरु में उस छोटे दल का हिस्सा होंगे जो चार्टर्ड उड़ान पकड़ेगा और फिर वह दिल्ली में बाकी खिलाड़ियों और स्टाफ को लेगा। नायर ने 2018 और 2019 सत्र में पंजाब के लिए 14 मैचों में खेले हैं और उन्होंने दो अर्धशतकों तथा 134.80 के स्ट्राइक रेट से 306 रन बनाये हैं। नायर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक के बाद कोरोना संक्रमित होने वाले दूसरे व्यक्ति थे।

आईपीएल ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक होने वाले टूर्नामेंट के 13वें संस्करण में खिलाड़ियों और स्टाफ के लिए सख्त टेस्टिंग प्रक्रिया रखी है जिन्हें यूएई में ट्रेनिंग शुरू करने से पहले कम से कम चार टेस्ट पास करने होंगे और एक सप्ताह क्वारंटीन में रहना होगा।

आईपीएल ने यह अनिवार्य कर दिया है कि हर टीम के साथ एक डॉक्टर होना चाहिए ताकि खतरे को कम रखने में फ्रैंचाइज़ी को मदद मिल सके और वह कोरोना को लेकर टीम को जागरूक रख सके। आईपीएल ने सभी फ्रैंचाइजी को कहा है कि यूएई के लिए रवाना होने से पहले सभी सदस्यों के दो टेस्ट होने चाहिए। ये दोनों टेस्ट विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार 24 घंटे के अंतराल में कराने होंगे। ये टेस्ट उस शहर में कराने होंगे जहां खिलाड़ी और स्टाफ यूएई के लिए फ्लाइट पकड़ने से पहले एकत्र होंगे। दूसरे टेस्ट की वैधता कम से कम चार दिन यानी 96 घंटे रहनी चाहिए जिसमें यूएई में पहुंचने की तारीख शामिल है।

खबर एक मिनट में यह भी पढ़े :

दोनों टेस्ट नेगेटिव आने पर ही खिलाड़ी और स्टाफ फ्लाइट पकड़ सकता है। यदि कोई संक्रमित होता है तो उसे भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार 14 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में रहना होगा। उसके बाद उस व्यक्ति को दो नए टेस्ट से गुजरना होगा और उनका परिणाम नेगेटिव आना चाहिए तभी वह यूएई में अपनी टीम के साथ जुड़ पायेगा।

टीम के यूएई पहुंचने के बाद सभी सदस्यों का हवाई अड्डे पर एक और टेस्ट होगा जिसके बाद ही वे टीम होटल पहुंचेंगे। यहां से आईपीएल का टेस्टिंग प्रोटोकॉल शुरू हो जाएगा। प्रोटोकॉल के अनुसार हर टीम को अपने होटल में सात दिन के अनिवार्य क्वारंटीन से गुजरना होगा। इस सप्ताह के दौरान हर सदस्य का तीन बार यानी पहले, तीसरे और छठे दिन टेस्ट होगा। इन सभी टेस्ट का परिणाम नेगेटिव आने के बाद टीम अपनी ट्रेनिंग शुरू कर सकती है। इसके बाद सभी टीम सदस्यों का टूर्नामेंट के दौरान हर सप्ताह के पांचवें दिन टेस्ट होगा।

Share this story