Nepotism पर करीना कपूर ने कहा, ‘मत जाओ मेरी फिल्म देखने’- कंगना ने किया पलटवार

Nepotism पर करीना कपूर ने कहा, ‘मत जाओ मेरी फिल्म देखने’- कंगना ने किया पलटवार

Newspoint24.com/newsdesk/

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद नेपोटिज्म को लेकर चर्चा एक बार फिर गर्म हो चुका है। यहां तक कि फिल्म इंडस्ट्री के कई निर्देशक, लेखक, संगीतकार, कलाकार ने भी बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर गुस्सा जाहिर किया। वहीं, अभिनेत्री करीना कपूर खान ने इस पूरे चर्चा को बेमतलब बताया है। करीना ने कहा कि आज जो लोग हम पर उंगली उठा रहे हैं, उन्होंने ही नेपो किड्स को स्टार बनाया है। पिछले दो महीनों से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड इनसाइड वर्सेज आउटसाइडर का जंग छिड़ा है। करण जौहर से लेकर आलिया भट्ट, सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, रणबीर कपूर, करीना कपूर, अर्जुन कपूर तक.. सभी को लोगों ने जमकर ट्रोल किया है। इतना कि, कई सितारों ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली। बहरहाल, करीना कपूर ने फिल्मफेयर से बात करते हुए इस मुद्दे पर बयान दिया है। करीना ने साफ तौर पर कहा कि सिर्फ और सिर्फ ऑडियंस की वजह से ही कोई कलाकार चलता है। नेपोटिज्म की वजह से मैं यहां 20 सालों से काम नहीं कर रही हूं।

करीना कपूर ने कहा, ’21 साल तक काम सिर्फ नेपोटिज़्म से नहीं होता। यह संभव नहीं है। मैं उन सुपरस्टार्स के बच्चों की लंबी लिस्ट बना सकती हूं, जो इस तरह से कुछ खास नहीं कर पाए।’

करीना ने कहा, ‘सुनने में अजीब लगेगा लेकिन मैंने भी अपने तरीके से संघर्ष किया है। हो सकता है मेरा स्ट्रगल उन लोगों की तरह उतना रोचक नहीं है, जो 10 रुपये लेकर ट्रेन से मुंबई आते हैं। हां, यह ऐसा नहीं है और मैं इसके बारे में क्षमाप्रार्थी नहीं हो सकती।’

एक्ट्रेस ने कहा, ‘दर्शकों ने हमें बनाया है, किसी और ने हमें नहीं बनाया है। आज उंगलियां उठाने वाले वो ही लोग हैं, जिन्होंने नेपोटिस्टिक स्टार्स को बनाया है। आप जा रे हो ना फिल्म देखने? मत जाओ। किसी ने आपको मजबूर नहीं किया। इसलिए मैं यह नहीं समझती। मुझे लगता है कि यह पूरी बहस पूरी तरह से अजीब है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘आज हमारे कई सबसे बड़े सितारे है, चाहे वो अक्षय कुमार हों या शाहरुख खान या आयुष्मान खुराना या राजकुमार राव, वो सभी बाहरी हैं। वो सफल अभिनेता हैं क्योंकि उन्होंने कड़ी मेहनत की है। चाहे वो आलिया भट्ट हो या करीना कपूर, हमने भी कड़ी मेहनत की है। आप हमें देख रहे हैं और हमारी फिल्मों का आनंद ले रहे हैं। इसीलिए, सिर्फ दर्शक ही हैं, हमारे बनाते हैं।’

वहीं, करीना के बयान पर कंगना रनौत की टीम ने लिखा- हां करीना, ऑडियंस ने ही आप सबको अमीर और फेमस बनाया है। लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि इस अयोग्य सफलता को पाकर आप लोग Bollywood को Bullywood में बदल दोगे।

Share this story