आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए कैलिस, अब्बास, स्थालेकर

आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए कैलिस, अब्बास, स्थालेकर

Newspoint24.com/newsdesk/

दुबई । दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस, पाकिस्तान के लीजेंड बल्लेबाज जहीर अब्बास और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की पूर्व खिलाड़ी लीसा स्थालेकर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है।

इन खिलाड़ियों को आईसीसी पोर्टल पर रविवार को ऑनलाइन समारोह के जरिये हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया।

कैलिस एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे में 10000 से ज्यादा रन बनाने के अलावा वनडे तथा टेस्ट दोनों में 200 से ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 25 हजार से ज्यादा रन बनाने के अलावा लगभग 600 विकेट लिए हैं। वह उन तीन गैर विकेटकीपर में शामिल हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 से ज्यादा कैच लपके हैं।

1995 में इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए पदार्पण करने वाले कैलिस ने 166 टेस्ट में 13289, 328 वनडे में 11579 और 25 टी-20 में 666 रन बनाए हैं। उन्होंने गेंदबाज के रूप में टेस्ट में 292 और वनडे में 273 विकेट हासिल लिए हैं। कैलिस ने श्रीलंका के खिलाफ 2014 में आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।

स्थालेकर ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आठ टेस्ट, 125 वनडे और 54 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह पहली महिला हैं जिन्होंने वनडे में 2000 से ज्यादा रन और 100 विकेट लिए हैं। उन्होंने वनडे में 2728 रन और 146 विकेट लिए हैं। वह दो बार विश्वकप और टी-20 विश्वकप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थीं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 1969 में टेस्ट में पदार्पण करने वाले अब्बास ने अपने करियर में 78 टेस्ट और 62 वनडे खेले हैं। एशिया का ब्रैडमैन कहे जाने वाले अब्बास ने टेस्ट में 5062 और वनडे में 2572 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट करियर में 12 शतक जड़े जिसमें से छह शतक चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ थे।

इसके अलावा वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक थे। वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 100 से अधिक शतक लगाने वाले एकमात्र एशियाई बल्लेबाज हैं। अब्बास ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 108 शतक जड़े हैं और 34843 रन बनाये हैं।

Share this story