जेएनयू , यूजीसी नेट के लिए 15 जून तक भर सकते हैं फार्म

जेएनयू  , यूजीसी नेट के लिए 15 जून तक भर सकते हैं फार्म

Newspoint24.com/newsdesk/ आईएएनएस /

नई दिल्ली । जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने की आखिरी तिथि 15 दिन आगे बढ़ा दी गई है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के अलावा जॉइन सीएसआईआर यूजीसी नेट, यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट, आईसीएआर और इग्नू में दाखिले के लिए भी फॉर्म भरने की आखिरी तिथि को आगे बढ़ाया गया है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, “मौजूदा स्थिति को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से इन परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्र भरने की तिथि को आगे बढ़ाने के लिए कहा गया।”

मानव संसाधन विकास मंत्रालय की सलाह पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इन सभी प्रवेश परीक्षाओं के लिए 15 जून तक फार्म भरने का समय दिया है। इन संस्थानों में दाखिला लेने के इच्छुक छात्र 15 जून तक प्रवेश परीक्षाओं का फार्म भर सकते हैं। इससे पहले जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, जॉइन सीएसआईआर यूजीसी नेट, यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट, आईसीएआर और इग्नू के एमबीए और पीएचडी कोर्स में दाखिला लेने के लिए परीक्षाओं का फार्म 31 मई तक भरा जा सकता था।

Share this story