जेडीए लगाएगा छितरोली में 10 मेगावॉट का सोलर पावर प्लांट

जेडीए लगाएगा छितरोली में 10 मेगावॉट का सोलर पावर प्लांट

Newspoint24.com/newsdesk/

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा बगरू के समीप छितरोली में 10 मेगावाट का एक सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा। इस प्लांट के स्थापित होने पर जेडीए को लगभग 9 करोड रूपए सालाना बिजली के बिलों में औसत बचत होगी। जेडीसी टी.रविकान्त ने बताया कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान्ट का विशेषकर द्रव्यवती नदी परियोजना, जवाहर सर्किल, सेंट्रल पार्क, रामनिवास बाग, रलावता, गजाधरपुरा तथा विभिन्न पार्को आदि में भारी बिद्युत उपयोग हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्य में आ रही बिजली की जगह रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादन कर बचत करने की दृष्टि से बगरू के समीप छितरोली में 10 मेगावाट का एक सोलर पावर प्लांट बिल्ड ऑवन्ड एण्ड ऑपरेटड मोड पर लगाया जाएगा।

इस प्लांट के स्थापित होने पर जेडीए को लगभग 9 करोड रूपये सालाना बिजली के बिलों में औसत बचत होगी। जिसके लिए सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंट नियुक्त किया गया है, जिनके द्वारा इसी माह निविदा आमंत्रित की गई है। निविदाएं 24 जुलाई तक भाग लेने हेतु खुली हुई है। हाल ही में जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कार्यालय में होने वाली बिजली खपत कम करने व रिन्यूवेबल एनर्जी उत्पादन को अपनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाये।

Share this story