जावेद कुरैशी बने मोदी-शाह मिशन के जम्मू कश्मीर के अध्यक्ष

जावेद कुरैशी बने मोदी-शाह मिशन के जम्मू कश्मीर के अध्यक्ष

Newspoint24.com/newsdesk/

जम्मू। भाजपा के वरिष्ठ नेता जावेद कुरैशी को जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के लिए मोदी-शाह मिशन के अध्यक्ष के रूप में बुधवार को नियुक्त किया गया। जावेद कुरैशी जो कि जम्मू और कश्मीर के प्रभारी थे उनको राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू चंदेल द्वारा नियुक्त किया गया।चंदेल ने उम्मीद जताई कि मोदी-शाह मिशन के नए अध्यक्ष के रूप में जावेद कुरैशी लोगों के हित में सरकार की लाभकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगें। वह जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को मजबूत करेगें।चंदेल को उम्मीद जताई कि जावेद कुरैशी जम्मू-कश्मीर की आगामी विधानसभा चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, क्योंकि उनकी वजह से भारतीय जनता पार्टी जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा सीटें जीतेगी।

जावेद कुरैशी को आरएसएस का आशीर्वाद प्राप्त है। उन्होेंने जावेद कुरैशी की नियुक्ति पर बधाई दी।इस मौके पर मोदी-शाह मिशन के प्रदेश अध्यक्ष जावेद कुरैशी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी मेरी मां है। अगर भारतीय जनता पार्टी को मेरे जीवन की आवश्यकता होगी तो मैं अपने जीवन का बलिदान करने से पीछे नहीं हटूंगा। उनहोंने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के एक सिपाही हैं और मोदी जी व अमित शाह जी का सेवक हूं और मैं सेवक रहूंगा। मैं देश की सेवा करूंगा और पार्टी को कभी शिकायत का मौका नहीं दूंगा।

Share this story