जयपुर : प्लाईवुड की फैक्ट्री में लगी आग,आठ दमकलों से पाया आग पर काबू

जयपुर : प्लाईवुड की फैक्ट्री में लगी आग,आठ दमकलों से पाया आग पर काबू


जयपुर : प्लाईवुड की फैक्ट्री में लगी आग,आठ दमकलों से पाया आग पर काबू

जयपुर । जयपुर ग्रामीण जिले के कालाडेरा थाना इलाके में गुरूवार सुबह उस समय हडकंप मच गया जब एक प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर थानाधिकारी पुलिस जाप्ते सहित दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों को खुलासा नहीं हो पाया है। आग में लाखों रुपये का तैयार और कच्चा माल जल कर राख हो गया।

थानाधिकारी धर्मसिंह ने बताया कि कालाडेरा रीको इलाके में स्थित अरुण प्लाईवुड फैक्ट्री में गुरुवार तडके करीब पांच बजे आग लग गई, सूचना मिलने पर पुलिस सहित दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दो घंटे की कडी मशक्कत के बाद सुबह आठ बजे आग पर काबू पाया। लेकिन इससे पहले ही आग ने पूरी प्लाईवुड फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे प्लाईवुड फैक्ट्री 70 प्रतिशत जल गई और लाखों रुपये का माल जल कर राख हो गई। इस आगजनी में किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है। पुलिस प्रारम्भिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना मान रही है। हालांकि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर फैक्ट्री मालिक अरुण परमार भी मौके पर पहुंचा।

Share this story