जयपुर शहर फिर बढाया आंशिक कर्फ्यू का दायरा

जयपुर शहर फिर बढाया आंशिक कर्फ्यू का दायरा

Newspoint24.com/newsdesk/

जयपुर । जयपुर शहर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद से पुलिस की ओर से बुधवार को ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़,विधाधरनगर,जवाहर सर्किल,चित्रकूट,वैशालीनगर,सोडाला,महेश नगर और चाकसू के चिन्हित एरिया में आंशिक कर्फ्यू लगा कर एक किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया गया है।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि चिन्हित एरिया में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा इलाके में आवाजाही पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। वहीं संक्रमित पाए गए मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर लोगों की जांच की जा रही है। इसके अलावा घरों को सैनेटाइज करने की प्रोसेस भी शुरू कर दी गई है। दमकलों की मदद से इलाके में सैनेटाइज किया जा रहा है। वहीं चिकित्सा विभाग के स्वास्थ्य दलों द्वारा घर-घर सर्वे किया जा रहा है।

वहीं लाॅक डाउन के दौरान आपदा प्रबंधन एक्ट-2005, राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज एक्ट 1957 कालाबाजारी व आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं लाॅक डाउन उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध अब तक 524 प्रकरण दर्ज किये गये। इसके अलावा जयपुर शहर में लाॅकडाउन 5.0 के दौरान राजस्थान महामारी अध्यादेश का उल्लघंन करने वालो के खिलाफ अब तक 45 हजार 457 कार्रवाई कर 63 लाख 50 हजार 700 रूपये जुर्माना वसूल किया गया है और अब तक 18 हजार 135 वाहन जब्त कर 16003150 रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है।

Share this story