कोझिकोड हवाई अड्डे से जुड़े मसलों का समाधान कर लिया गया था: पुरी

कोझिकोड हवाई अड्डे से जुड़े मसलों का समाधान कर लिया गया था: पुरी

कोझिकोड हवाई अड्डे से जुड़े मसलों का समाधान कर लिया गया था: पुरी

नयी दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज कहा कि कोझिकोड हवाई अड्डे के बारे में नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जितने भी मसलों पर आगाह किया था, उन सबका समाधान पहले ही किया जा चुका है।

श्री पुरी ने हवाई अड्डे पर वाइड बॉडी विमानों के परिचालन की अनुमति दिए जाने के बारे में कहा कि रनवे की मजबूती बढ़ाने का काम पूरा होने के बाद 2018 में यह अनुमति दी गई थी। उन्होंने कहा कि कल हुए विमान हादसे की जांच से पहले उसके कारणों के बारे में कयासबाजी से बचना चाहिए। उन्होंने बताया कि जाँच रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी।

खबर एक मिनट में यह भी पढ़े : मोदी सरकार स्वच्छ भारत के प्रति संकल्पबद्ध : शाह/

उन्होंने स्पष्ट किया कि एयर इंडिया एक्स्प्रेस का दुर्घटनाग्रस्त विमान बोइंग 737-800 वाइड बॉडी विमान नहीं था।

इस बीच मंत्रालय में शनिवार रात कोझिकोड हादसे को लेकर एक और बैठक हुई। इस बैठक में श्री पुरी साथ नागरिक उड्डयन सचिव प्रदीप सिंह खरोला, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष अरविंद सिंह, नागर विमानन महानिदेशक अरुण कुमार तथा कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

Share this story