जैविक वातावरण में खेले जाने के कारण आईपीएल अधिक सुरक्षित: बीसीसीआई

जैविक वातावरण में खेले जाने के कारण आईपीएल अधिक सुरक्षित: बीसीसीआई

Newspoint24.com/newsdesk/

नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई (एसीयू) के अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा है कि जैविक वातावरण में खेले जाने के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सत्र भ्रष्टाचार से ज्यादा सुरक्षित रहेगा। आईपीएल के इस सत्र का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक होगा।

अजीत सिंह ने टूर्नामेंट के बारे में व्यापक रूप से आश्वस्त होने के बावजूद कहा कि वह सोशल मीडिया की चुनौती को लेकर ‘सावधान’ बने रहेंगे, जो भ्रष्टाचार का एक प्रमुख द्वार है जिसके जरिये खिलाड़ी तक पहुंचा जा सकता है। उन्होंने क्रिकइंफो से कहा, “यह कहना मुश्किल है कि यह कितना सुरक्षित होगा, लेकिन निश्चित रूप से यह भ्रष्टाचार-विरोधी दृष्टिकोण से बेहतर होने वाला है क्योंकि टीमों, सहायक कर्मचारियों और बाहरी लोगों के बीच कोई बातचीत नहीं होने जा रही है। यह सत्र पहले से अधिक सुरक्षित होने जा रहा है।”

सिंह के अनुसार सभी आठ टीमों के एक जैविक वातावरण में रहने के कारण उनको न केवल डिजिटल रूप से मॉनिटर किया जाएगा, बल्कि गंभीर रूप से प्रतिबंधित किया जाएगा। ऐसे माहौल के कारण टीम, सपोर्ट स्टाफ और बाहरी लोगों के बीच संपर्क नहीं हो पाएगा। आईपीएल 53 दिनों तक चलेगा और यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तीन शहरों दुबई, अबु धाबी और शारजाह में खेला जाएगा। टीमें 20 अगस्त से यूएई कूच करना शुरू कर देंगी।

Share this story