इंटर्न ने स्टाईपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर किया कार्य बहिष्कार

इंटर्न ने स्टाईपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर किया कार्य बहिष्कार
जोधपुर। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के अधीन अस्पतालों और कोविड फील्ड ड्यूटी में कार्यरत इंटर्न ने मंंगलवार को कार्य बहिष्कार किया। उन्होंने मथुरादास माथुर अस्पताल में गेट के बाहर अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट वेलफेयर यूनियन 2019-20 की ओर से इंटर्न का मानदेय बढ़ाने के लिए यह कार्य बहिष्कार किया गया। उन्होंने बताया कि कोविड में कार्यरत इंटर्न का स्टाईपेंड बढ़ाने और कोविड ड्यूटी प्रति उपस्थिति के हिसाब से देने की मांग को लेकर हड़ताल की गई। उन्हें 233 रुपये प्रतिदिन का स्टाइपेंड दिया जा रहा है जोकि न्यूनतम मजदूरी से भी कम है। कई बार सरकार को अपनी मांग के लिए लिखित और मौखिक तौर पर बोल चुके है, लेकिन कोई सकारात्मक रवैया सरकार की ओर से नहीं अपनाया गया। इसके लिए हाल ही में पहले मेडिकल कॉलेज को 7000 रुपये माह के स्टाईपेंड में काम नहीं होगा इसके लिए अवगत करा चुके है लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे सभी इंटर्न में रोष है और सभी ने मंगलवार से कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया।

Share this story