कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

Newspoint24.com/newsdesk/

कोरबा। कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस विशेष सावधानी और कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए मनाया जाएगा। कलेक्टर किरण कौशल ने आज समारोह के आयोजन के लिए सुबह कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक ली और दोपहर में एसपी अभिषेक मीणा के साथ इंदिरा स्टेडियम तथा सीएसईबी फुटबाॅल ग्राउंड का अवलोकन किया।

दोनो अधिकारियों ने संक्षिप्त कार्यक्रम के लिए स्टेडियम और फुटबाॅल ग्राउंड में व्यवस्थाएं देखी। सुरक्षा और अन्य इंतजामों के लिहाज से स्वतंत्रता दिवस का संक्षिप्त समारोह सीएसईबी ग्राउंड में होगा। समारोह सुबह नौ बजे शुरू होगा। समारोह में मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहरण किया जाएगा। इसके उपरांत पुलिस एवं नगर सैनिकों की टुकड़ियों द्वारा सलामी दी जाएगी। मुख्य अतिथि के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वछता कर्मियों को विशेष रूप से आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण प्रातः 8 बजे के पूर्व सम्पन्न कर लिए जाएंगे ताकि उन कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारी जिले के मुख्य समारोह में शामिल हो सके। इस बार समारोह में मार्च पास्ट नही होगी केवल राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में स्कुली छात्र-छात्राओं की भागीदारी प्रतिबंधित रहेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। मिष्ठान वितरण भी नहीं होगा। कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों को मास्क पहनना और सामाजिक दूरी आदि का पालन करना अनिवार्य होगा।

कलेक्टर ने संक्षिप्त कार्यक्रम के लिए कोविड प्रोटोकाॅल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंच एवं अन्य जगहों पर बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को दिए हैं।

Share this story