राजस्थान में संक्रमितों का आंकड़ा 12981 पर, पहुंचा नौ लोगों की मौत

राजस्थान में संक्रमितों का आंकड़ा 12981 पर, पहुंचा नौ लोगों की मौत

Newspoint24.com/newsdesk/वार्ता/

जयपुर। राजस्थान में 287 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर आज 12 हजार 981 हो गयी वहीं नौ और लोगों की मौत के साथ ही मृतकोे की संख्या 301 पहुंच गयी है।

चिकित्सा विभाग द्वारा आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक पाली में 46, जयपुर में 41, अलवर में 38, धौलपुर मे 33, जोधपुर में 20, सीकर में 19, सिरोही में 20, अजमेर में पांच, सवाई माधोपुर में पांच, करौली दो, कोटा तीन जालोर में नौ, झुंझुनू में 18, बाड़मेंर में 10, जालोर में नौ, श्रीगंगानगर छह, हनुमानगढ में सात, चुरू, कोटा में तीन तीन, भरतपुर ,भीलवाडा,नागौर में दो, बीकानेर दो-दो, बूंदी दौसा, टोंक में एक-एक नया कोरोना मरीज सामने आया।

विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 415, अलवर में 250, बांसबाड़ा में 90, बारां मे 62, बाड़मेर में 122, भरतपुर में 937, भीलवाड़ा में 187, बीकानेर में 121, बूंदी में नौ,, चित्तौड़गढ़ में 199, चुरू में 187, दौसा 83, धौलपुर मे 110, डूंगरपुर में 388, श्रीगंगानगर में 20, हनुमानगढ़ में 34, जयपुर में 2505, जैसलमेर में 81, जालोर में 193, झालावाड़ में 342, झुंझुनू में 214, जोधपुर में 2151, करौली में 39, कोटा में 544, नागौर में 538, पाली मे 749, प्रतापगढ़ में 14, राजसमंद 166, सवाई माधोपुर में 55, सीकर में 364, सिरोही में 279, टोंक में 180, उदयपुर में 600 संक्रमित मरीज सामने आये है।

विभाग के अनुसार अब तक छह लाख नौ हजार 296 सैंपल लिये जिसमें से 12 हजरी 981 पाॅजिटिव तथा पांच लाख 94 हजार 991 निगेटिव रहे जबकि 1324 की रिपोर्ट आनी है। इनमें 2895 एक्टिव मामले हैं।

Share this story