राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8414 पहुंची,मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 185

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8414 पहुंची,मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 185

Newspoint24.com / newsdesk / वार्ता /

जयपुर ।राजस्थान में कोरोना का कहर जारी है और आज सुुबह इसके 49 नये मामले सामने आने से इनकी संख्या बढ़कर 8414 पहुंच गई वहीं एक व्यक्ति की और मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 185 हो गई।

चिकित्सा विभाग की सुबह साढ़े दस बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार नये मामलों में उदयपुर और कोटा में सर्वाधिक आठ-आठ नये मामले सामने आये हैं जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या उदयपुर में 540 एवं कोटा 448 पहुंच गई। इसी तरह बाड़मेर में चार नये मामलों के साथ कोरोना मरीजों की संख्या 96 हो गई तथा भीलवाड़ा, धौलपुर, झालावाड़ एवं करौली में तीन नये मामले सामने आये जिससे भीलवाड़ा में इनकी संख्या 139, धौलपुर में 53, झालावाड़ में 249 एवं करौली में 15 हो गई जबकि भरतपुर में दो नये मामलों के साथ 212, जयपुर में दो नये मामलों के साथ 1934 तथा झुंझुनूं में दो नये मामलों के साथ इनकी संख्या 123 पहुंच गई। इसके अलावा बाड़मेर, गांगानगर एवं हनुमानगढ़ में एक-एक नया मामला सामने आया हैं। इससे बारां में कोरोना संक्रमितों की संख्या नौ, गंगानगर में छह एवं हनुमानगढ़ में तीस पहुंच गई।

राज्य में अब तक अजमेर में कोरोना के 329, अलवर में 53, बांसवाडा में 85, बीकानेर में 103 बूंदी में दो, चित्तौडगढ में 176, चुरू में 96, दौसा 50, डूंगरपुर में 339, जैसलमेर में 72, जालोर में 155, जोधपुर में 1442, नागौर में 444, पाली मे 414 प्रतापगढ में 13 राजसमंद 135, सवाई माधोपुर में 20, सीकर में 187 सिरोही 147 एवं टोंक 163 मरीज सामने आ चुके है।

प्रदेश में कोरोना से एक और मरीज की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 185 पहुंच गई। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक तीन लाख 79 हजार 315 नमूनें एकत्रित किये गये उनमें तीन लाख 65 हजार 925 की रिपोर्ट नकारात्मक मिली जबकि 4976 की रिपोर्ट आनी शेष है। हालांकि राज्य में अब तक 5290 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि ठीक हुए मरीजों में 4585 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।

Share this story