एसीबी ने हैड कांस्टेबल को पकड़ा पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए, रिपोर्ट में से नाम हटवाने के लिए…

एसीबी ने हैड कांस्टेबल को पकड़ा पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए, रिपोर्ट में से नाम हटवाने के लिए…

Newspoint24.com/newsdesk/ वार्ता /

जोधपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जोधपुर के बाप थाने में हैड कांस्टेबल काे आज पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के जोधपुर मुख्यालय में अतिरक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र चौधरी ने बताया कि परिवादी पूनम सिंह ने ब्यूरो को शिकायत की कि उसके एवं उसके चार पुत्रों के खिलाफ बाप थाने में दर्ज मारपीट के मामले में उनका नाम हटाने की एवज में हैड कांस्टेबल भागीरथ विश्नोई ने उनसे कुल 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी, बाद में वे 13 हजार रुपये लेने पर सहमत हाे गया।

उन्हाेंने बताया कि शिकायत का नौ जुलाई को सत्यापन कराया तो उस दौरान ही भागीरथ ने आठ हजार रुपये लिये शेष पांच हजार रुपये की राशि आज देना तय हुआ। इस पर ब्यूरो ने जाल बिछाते हुए पूर्वान्ह करीब 11 बजे भागीरथ को पूनमसिंह से पांच हजार रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।

Share this story