पंजाब में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के करीब पहुंची

पंजाब में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के करीब पहुंची

Newspoint24.com/newsdesk/

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना संक्रमितों की संख्या 99930 हो गई है

पंजाब सरकार की तरफ से देर शाम जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 47 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई, 2247 नये कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये और 2811 मरीज स्वस्थ हुए।

बुलेटिन के अनुसार आज अमृतसर में नौ, जालंधर में सात, लुधियाना व पठानकोट में पांच-पांच, कपूरथला व पटियाला में चार-चार, बठिंडा, होशियारपुर, मोगा व संगरूर में दो-दो और फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, मुक्तसर व रोपड़ में एक-एक मरीज की मौत हुई जिसके बाद महामारी से मरने वालों की संख्या प्रदेश में बढ़कर 2860 हो गई है।

प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 99930 है जिनमें से 75409 लोग ठीक हो चुके हैं। इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 21661 है।

Share this story