झुंझुनू में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, सात नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से आंकड़ा पहुंचा 330 तक

झुंझुनू में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, सात नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से आंकड़ा पहुंचा 330 तक

Newspoint24.com/newsdesk/ वार्ता /

झुंझुनू। राजस्थान के झुंझुनू जिले में आज सात और नए पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद इसकी संख्या बढकर 330 हो गई है।

राजकीय बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ शुभकरण कालेर ने बताया कि मुंबई से आया मंडावा का एक 20 साल का एक युवक, दिल्ली से आई झुंझुनू शहर के वार्ड नंबर 42 निवासी 30 और 35 साल की दो महिला, दिल्ली से आए अशोकनगर (बगड़) निवासी 34 साल का एक युवक, गुजरात से आए उदयपुरवाटी ब्लॉक के दीपपुरा गांव का एक 25 साल का युवक, दिल्ली से आए इस्माइलपुर (चिड़ावा) के एक 32 साल का युवक तथा अगरतला से आये सूरजगढ़ ब्लाक के लाड़ूंदा गांव का एक 30 साल के युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इन सभी को उपचार के लिए बीडीके अस्पताल झुंझुनू में भर्ती करवा दिया गया है। डा. कॉलेर ने बताया कि झुंझुनू में आज 10 और कोरोना पॉजिटिव केसों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिसके बाद झुंझुनू में रिकवर करने वालों की संख्या बढ़कर 310 हो गई है। इनमें से सात कोरोना पॉजिटिव का इलाज राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनू में तथा तीन का इलाज जयपुर में चल रहा था। इन सभी कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए लोगों को चुडैला स्थित एकांतवास केंद्र के लिए भेज दिया गया है।

Share this story