राजस्थान : धौलपुर में हुआ कोरोना विस्फोट, पुलिस तथा आरएसी जवान सहित 40 नए कोरोना मरीज आएं सामने

राजस्थान : धौलपुर में हुआ कोरोना विस्फोट, पुलिस तथा आरएसी जवान सहित 40 नए कोरोना मरीज आएं सामने

Newspoint24.com/newsdesk/ वार्ता /

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले में रविवार सुबह एक ही दिन में कोरोना के चालीस नये मामले सामने आये हैं। जिससे जिले में इनकी संख्या बढ़कर 150 पहुंच गई।

चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सुबह जिले में 40 कोरोना के नये मरीज मिले हैं। इसमें अधिकतर मरीज धौलपुर के रहने वाले हैं। इनमें सरमथुरा, राजाखेड़ा एवं बाड़ी के लोग भी शामिल हैं। जिले में पुलिस तथा आरएसी के जवानों में कोरोना पाया गया है और सरमथुरा, बाड़ी एवं मनिया थाना के पुलिसकर्मी तथा जिला कलेक्ट्रेट आवास में आरएसी का एक जवान कोरोना पॉजिटिव निकला।

जिले में पिछले चौबीस घंटों में 54 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जो रिकॉर्ड हैं। जिले में कोरोना मरीजों के बढ़ने के बाद संबंधित स्थानों को सेनेटाइज किया गया है और पॉजीटिव लोगों के संपर्क में आये अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Share this story