आईआईटी, रोपड़ ने बनाया कमरा कीटाणुनाशक यंत्र ‘ यूवी सेफ ‘

आईआईटी, रोपड़ ने बनाया कमरा कीटाणुनाशक यंत्र ‘ यूवी सेफ ‘

Newspoint24.com/newsdesk/


रोपड़। कोविड -19 महामारी के समय में आईआईटी रोपड़ ने कमरा कीटाणुनाशक यंत्र ‘यूवी सेफ‘ बनाया है।
आईआईटी, रोपड़ की तरफ से यहां जारी बयान के अनुसार अल्ट्रावायलेट किरणों के ज़रिये यह यंत्र किसी कमरे से सभी तरह के वायरस और बैक्टेरिया को मारने में सक्षम है। यूवी-सी कीटाणुनाशक एक रसायनिक मुक्त विधि है जिसके कोई विषैले प्रभाव नहीं होते। यह रेडीएशन लम्बी दूरी तक यात्रा कर सकती है और सभी स्तहों और स्थानों पर प्रभावशाली होती हैं।
मोमेंटम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से आईआईटी रोपड़ केे मैटलर्जीकल एवं मटीरियल इंजीनियरिंग विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ़ खुश्बू राखा एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ़ नरेश राजा ने डॉ़ शाहरार रजा (डिजाइन सलाहकार) की तकनीकी सहायता से यह यंत्र ईजाद किया है।
यंत्र का एफआईसीसीआई रिसर्च एंड एनालिसिस सेंटर (एनएबीएल मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला, नई दिल्ली) ने परीक्षण किया है।

Share this story