इग्नू की सत्र जून 2020 की परीक्षा गुरुवार से

इग्नू की सत्र जून 2020 की परीक्षा गुरुवार से

Newspoint24.com/newsdesk/

जोधपुर। राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के विभिन्न पाठ्यक्रमों मास्टर डिग्री, बैचलर डिग्री, डिप्लोमा एवं प्रमाण-पत्र कार्यक्रम के अंतिम वर्ष सेमेस्टर की जून सत्र 2020 की परीक्षा का आयोजन 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक होगा।

क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजयवर्धन आचार्य ने बताया कि देश में 718 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें जेलों में 59 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जोधपुर क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत आने वाले 13 जिलों के 17 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी। हॉल टिकट जल्द ही इग्नू की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। विद्यार्थी अपना इग्नू अनुक्रमांक एवं कार्यक्रम कोड डाल कर अपना हॉल टिकट प्राप्त कर सकेंगे। परीक्षार्थियों को पहचान पत्र भी लेकर जाना अनिवार्य है। आचार्य ने बताया कि जोधपुर में दो परीक्षा केंद्र महिला महाविद्यालय एवं केंद्रीय कारागृह में रहेगा। 

Share this story