मौजूदा सत्र के बाद संन्यास लेंगे इयान बेल

मौजूदा सत्र के बाद संन्यास लेंगे इयान बेल

Newspoint24.com/newsdesk/


लंदन। इंग्लैंड के लिए 118 टेस्ट खेलने वाले बल्लेबाज इयान बेल मौजूदा सत्र की समाप्ति के बाद प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

38 वर्षीय बेल ने 2004 में इंग्लैंड के लिए पदार्पण किया था और उन्होंने अपने देश के लिए 118 टेस्ट, 161 वनडे और आठ टी-20 मैच खेले। उन्होंने शनिवार को एक बयान जारी कर अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि उनके लिए संन्यास लेने का सही समय आ गया है। उन्होंने अपने सभी प्रशंसकों को धन्यवाद दिया।

बेल पांच बार एशेज सीरीज जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे थे। उन्होंने अपने करियर में 22 शतकों और 46 अर्धशतकों की मदद से 7727 रन बनाये और उनका सर्वाधिक स्कोर 235 रहा। उन्होंने वनडे में चार शतकों और 35 अर्धशतकों की मदद से 5416 रन बनाये। वह इंग्लैंड के लिए आखिरी बार 2015 में खेले लेकिन काउंटी क्रिकेट में वारविकशायर के साथ जुड़े रहे। उन्होंने क्लब के साथ एक साल का अनुबंध करने के कुछ महीने बाद ही यह फैसला किया।

Share this story