भाग्यशाली हूं जो मिला सविता और रजनी जैसी अनुभवी खिलाडियों का मार्दर्शन- बिच्छू देवी

भाग्यशाली हूं जो मिला सविता और रजनी जैसी अनुभवी खिलाडियों का मार्दर्शन- बिच्छू देवी

Newspoint24.com/newsdesk/

नई दिल्ली। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की गोलकीपर बिच्छू देवी खरिबम का कहना है कि वह भाग्यशाली हैं जिन्हें सविता और रजनी एतिमारपु जैसी अनुभवी गोलकीपर के साथ खेलने और खेल के प्रमुख पहलुओं को जानने का मौका मिला है।

19 वर्षीय खरिबम ने वर्ष 2018 में ब्यूनस आयर्स में हुए तीसरे युवा ओलंपिक गेम्स में रजत पदक और पिछले साल डबलिन में हुए नेशन जूनियर महिला इंविटेशनल टूर्नामेंट में गोलकीपर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीता था। उन्हें पिछले साल नवंबर से लगातार सीनियर राष्ट्रीय शिविर में जगह दी गयी है।

Share this story