एचआरडी मंत्रालय ने जेईई और नीट परीक्षाएं आयोजित करने को लेकर हालात की समीक्षा के लिए गठित किया पैनल

एचआरडी मंत्रालय ने जेईई और नीट परीक्षाएं आयोजित करने को लेकर हालात की समीक्षा के लिए गठित किया पैनल

Newspoint24.com/newsdesk/

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने मौजूदा स्थिति में राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) 2020 और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन्स) 2020 की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करने को लेकर हालात की समीक्षा के लिए पैनल गठित किया है। मंत्रालय के अनुसार जेईई और नीट परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों और अभिभावकों से प्राप्त मौजूदा परिस्थितियों और अनुरोधों को देखते हुए पैनल का गठन किया गया है। ये पैनल बताएगा कि कोरोना वायरस से उपजे हालात के बीच जुलाई में होने वाली ये परीक्षाएं आयोजित कराई जा सकती हैं या नहीं।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को कहा कि देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक और अन्य विशेषज्ञों को मिलकर एक पैनल गठित कर परीक्षाओं को आयोजित करने के संबंध में अपनी सिफारिश शुक्रवार तक देने को कहा है।उल्लेखनीय है कि अंडरग्रेजुएट मेडिकल और डेंटल कोर्स में प्रवेश के लिए नीट और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए जेईई मेन्स की परीक्षा 18 से 26 जुलाई के बीच निर्धारित की गई हैं।

Share this story