पिछले साल मई में बिके 18,21,650 वाहन इस साल मई में कितने बिके पढ़िए

पिछले  साल  मई  में  बिके 18,21,650 वाहन इस साल मई  में कितने बिके पढ़िए

Newspoint24.com/newsdesk/वार्ता/


नयी दिल्ली । कोविड-19 महामारी के बीच मई में डीलरशिप खुलने के बावजूद देश में वाहनों की खुदरा बिक्री मात्र दो लाख दो हजार 697 इकाई रही जिनमें 8,317 ट्रैक्टर भी शामिल हैं।


ऑटोमोबाइल डीलर के संगठनों के महासंघ (फाडा) ने आज मई के बिक्री के आँकड़े जारी किये। उसने बताया कि अप्रैल में पूर्णबंदी के कारण वाहनों की खुदरा बिक्री शून्य रहने के बाद लॉकडाउन में छूट मिलने से मई का महीना समाप्त होते-होते 26,500 आउटलेटों में से 60 प्रतिशत शोरूम और 80 प्रतिशत वर्कशॉप खुल चुके थे। इसके बावजूद बिक्री 88.87 प्रतिशत लुढ़ककर 2,02,697 इकाई रह गई। पिछले साल मई में देश में 18,21,650 वाहन बिके थे।


फाडा के अध्यक्ष आशीष हंसराज काले ने कहा कि मई की बिक्री के आधार पर माँग का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है क्योंकि देश के कई हिस्सों में अब भी लॉकडाउन है। जून के पहले 10 दिन तक अधिकतर डीलरशिप खुल चुके थे। इसके बावजूद माँग बेहद कम है। खासकर शहरी इलाकों में उपभोक्ता विश्वास काफी कमजोर है।

Share this story