होम्योपैथिक उपचार से कोरोना पाॅजिटिव से ठीक होने का दावा

होम्योपैथिक उपचार से कोरोना पाॅजिटिव से ठीक होने का दावा

Newspoint24.com/newsdesk/रामसिंह वार्ता/

जयपुर। राजसथान के एक होम्यापेैथिक चिकित्सक ने कोरोना संक्रमण से गंभीर रूप से जुझ रहे मरीजों को ठीक करने का दावा किया है।
राजस्थान होम्योपेैथिक चिकित्साा बोर्ड के रजिस्ट्रार रूप में कार्य करने वाले डा.टी पी यादव ने आज दावा कि जयपुर में एक परिवार के चार सदस्य कोरोना संक्रमंण से गंभीर रूप से ग्रसित हो गये थे। इसमें परिवार का मुख्या को आपात चिकित्सा इकाई आईसीयु में भर्ती किया गया।
उन्होने बताया कि उनके द्वारा दी गयी होम्योपैेथिक दवाईयों की डाॅज से उस मरीज का दूसरे दिन ही नेगेटिव रिपोर्ट आ गयी थी एवं अन्य सदस्य भी स्वस्थ् हो गये।
उन्होंने बताया कि उनके द्वारा दी गयी होम्योपैेथिक दवार्ठयों से मरीज की रिपोर्ट 24 घंटे से 72 घंटे में पाॅजिटिव से नेगेटिव हो जाती हैं। इसमें मरीज को पन्द्रह-पन्द्रह मिनट में तीन डाॅज देनी होती है। उन्होंने बताया कि इसमें भी जहां कोरोना फैलने का खतरा हो उसके इलाके में स्प्रे कर दिया जाय तो इससे बचाव में काफी मदद मिल सकती है।
डा. यादव ने दावा किया है कि उनके द्वारा दी गयी होम्योपेैथिक दवाइयों से अब तक 250 से अधिक मरीज पाॅजिटिव से नेगेंटिव हो चुके है।

Share this story