कोरोना के बीच कड़ी सुरक्षा में होंगे हीरो आई-लीग क्वालिफायर

कोरोना के बीच कड़ी सुरक्षा में होंगे हीरो आई-लीग क्वालिफायर

Newspoint24.com/newsdesk/

नयी दिल्ली । ऑल इंडिया फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने हीरो आई-लीग क्वालिफायर 2020 के दौरान खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा के मद्देनजर स्वास्थ्य संबंधी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्णय लिया है।

क्वालीफायर आठ अक्टूबर को शुरू होगा जहां पांच टीमें राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेलेंगी। इस दौरान प्रत्येक टीम एक बार एक-दूसरे का सामना करेगी। कोलकाता के युवा भारती क्रीड़ांगन स्टेडियम और कल्याणी स्टेडियम में 19 अक्टूबर तक मैच कराए जाएंगे।

क्वालीफायर लीग के कार्यकारी निदेशक (सीईओ) सुनंदो धर का मानना है कि टूर्नामेंट के शुरू होने से राहत की सांस मिलेगी। उन्होंने कहा, “कोविड​-19 महामारी के कारण कई महीनों से खेल गतिविधियां बाधित रहने के बाद अब हम हीरो आई-लीग क्वालीफायर के माध्यम से भारत में फुटबॉल को फिर से शुरू करने जा रहे हैं। यह खिलाड़ियों, अधिकारियों, क्लब प्रबंधन के साथ-साथ हमारे लिए भी चैन की सांस लाने वाला है।”

सुनंदो ने कहा, “खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा से कभी कोई समझौता नहीं हो सकता। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि टीमों को सभी उचित चिकित्सा सहायता दी जाए।” उन्होंने कहा कि हमने स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों को सभी टीमों के साथ साझा कर दिया है।

इस बीच भारतीय फुटबॉल संघ के महासचिव जयदीप मुखर्जी पूरे टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक आयोजित कराने को लेकर आशावादी हैं। मुखर्जी ने कहा,“ आईएफए के लिए क्वालीफायर की मेजबानी करने का अवसर मिलना सम्मान की बात है। इससे हमारी जिम्मेदारी कई गुना बढ़ जाती है क्योंकि यह एक लंबे समय के बाद पहली खेल गतिविधि होगी और पूरे देश की नज़र हमारे ऊपर होगी।”

मुखर्जी ने कहा, “हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि इसका सफल आयोजन हो, जो आगे चलकर हमें हीरो आई-लीग के आगामी संस्करण का आयोजन कराने के मद्देनजर आत्मविश्वास से लबरेज करेगी।”

Share this story