कोलकाता- गुरुवार से पूरे राज्य में होगी भारी बारिश

कोलकाता- गुरुवार से पूरे राज्य में होगी भारी बारिश

Newspoint24.com/newsdesk/

कोलकाता। कोलकाता समेत उत्तर और दक्षिण बंगाल में गुरुवार से भारी बारिश की शुरुआत हो जाएगी। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से बुधवार को यह जानकारी दी गई है।
बताया गया है कि बुधवार शाम से ही कुछ क्षेत्रों में बारिश की शुरुआत हो जाएगी। इस दिन कोलकाता में न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस है जबकि अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस है।

मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि बंगाल की खाड़ी में निम्नदाब बना हुआ है और मानसून की वजह से हो रही लगातार बारिश रविवार तक जारी रहेगी। सबसे अधिक बारिश उत्तर बंगाल के जिलों में होगी। यानी सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरद्वार आदि जिले में भारी बारिश की वजह से भू धंसान की परिस्थिति भी बन सकती है। तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका है इसलिए लोगों को बिना वजह घरों से नहीं निकलने की सलाह दी गई है। मछुआरों को समुद्र में जाने की मनाही कर दी गई है। राज्य सरकार ने स्थानीय प्रशासन को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए अलर्ट पर रहने को कहा है।

Share this story