एटीएम मशीन में स्कीमर मशीन व कार्ड रीडर लगाकर पैसे निकालने वाली गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार

एटीएम मशीन में स्कीमर मशीन व कार्ड रीडर लगाकर पैसे निकालने वाली गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार

Newspoint24.com/newsdesk/

जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने एटीएम मशीन में स्कीमर मशीन व कार्ड रीडर लगाकर पैसे निकालने वाली गैंग का मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया गया है। 


पुलिस ने बताया कि आरोपित ने हिण्डौन सिटी, गंगापुर, बांदीकुई, वैर भरतपुर व भरतपुर सिटी सर्किल व जयपुर के एटीएम में स्कीमर डिवाईस व कार्ड रीडर लगाकर पैसे निकालने की डेढ दर्जन वारदातों को अंजाम देना कबूला है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व डाॅ राहुल जैन ने बताया कि जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने एटीएम मशीन में स्कीमर मशीन व कार्ड रीडर लगाकर पैसे निकालने वाली गैंग का मुख्य सरगना  भूरसिंह उर्फ आदि जोगी निवासी ग्राम जोधपुरा पास्ट मंडेरू तहसील व थाना टोडाभीम जिला करौली को गिरफ्तार किया गया। 
इससे पूर्व हिमांशु मीणा निवासी ग्राम सुल्तानपुर तहसील टोडाभीम जिला करौली और कैलाश मीणा निवासी भोलू की कोठी ग्राम मोहनपुर तहसील टोडाभीम जिला करौली को सीबीआई फाटक जगतपुरा जयपुर पहले ही गिरफ्तार हो चुके है। मुख्य आरोपित भूरसिंह उर्फ आदि योगी ने अपने दोस्त हिमांशु मीणा के साथ मिलकर राजस्थान के विभिन्न जिलों में करीब डेढ दर्जन एटीएमों में स्कीमर मशीन व कार्ड रिडर लगाने की वारदाते करना कबूल किया है। जिनमें से हिण्डौन सिंटी, गंगापुर सिटी, बांदीकुई, वैर भूसावर व भरतपुर सिंटी व जयपुर में स्कीमर मशीन व कार्ड रीडर लगाकर लोगो के एटीएमो का फर्जी एटीएम क्लोन तैयार कर एटीएमो से पैसे निकालकर लोगो के साथ धोखाधडी व ठगी की वारदाते करना कबूल किया है।


थानाधिकारी हेमन्द्र शर्मा ने बताया कि आरोपित भूरसिंह उर्फ आदि योगी व हिमांशु मीणा दोनो मिलकर एटीएमों को चिन्हित कर उनमें लोगो के एटीएमों का डेटा लेने के लिए स्कीमर मशीन व कार्ड रीडर लगाकर चले जाते थे और 4-5 घंटे बाद एटीएम से मशीन निकालकर ले जाते थे और मशीन में से डेटा निकालकर भूरसिंह उर्फ आदि योगी द्वारा फर्जी क्लोन तैयार कर विभिन्न जगह के एटीएम से पैसा निकाल लेते थे। निकाले हुए पैसों को मौज मस्ती में खर्च करना कबूल किया है। आरोपित भूर सिंह उर्फ आदि योगी एक साल से चल रहा था फरार जिसके खिलाफ धारा 173(8) सीआरपीसी में पैन्डिग थी। जिसने सोनीपत हरियाणा में एटीएम लुट की वारदात में अपने साथियो के साथ गिरफ्तार हुआ था।   

Share this story