हरियाणा : कोरोना को हराने में आगे एनसीआर, तीन जिलों में 90 फीसद से ज्यादा मरीज लौटे घर

हरियाणा : कोरोना को हराने में आगे एनसीआर, तीन जिलों में 90 फीसद से ज्यादा मरीज लौटे घर

Newspoint24.com/newsdesk/

चंडीगढ़। हरियाणा के एनसीआर में कोरोना को हराने वालों लगातार ग्राफ बढ़ रहा है, जिससे रिकवरी रेट 84.92 पर पहुंच गया है। अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या भी घटती जा रही है। खास बात यह कि कोरोना के हॉट स्पॉट रहे पलवल, फरीदाबाद और नूंह रिकवरी रेट में टॉप पर हैं जहां 90 फीसद से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके। पिछले 24 घंटों में 2554 मरीज ठीक होकर घर लौटे तो 1689 नए संक्रमित मिले। इस दौरान 18 मरीजों की मौत हो गई और 359 की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 305 मरीज ऑक्सीजन और 54 वेंटीलेटर पर हैं। शनिवार को जींद में तीन, गुरुग्राम, अंबाला, करनाल, हिसार और पंचकूला में दो-दो तथा फरीदाबाद, पलवल, भिवानी, यमुनानगर व चरखी दादरी में एक-एक मरीज की मौत हो गई।पलवल में 96.44 फीसद मरीज ठीक होकर लौट चुके हैं, जबकि फरीदाबाद में रिकवरी रेट 91.47 फीसद और नूंह में 90.06 फीसद पर पहुंच गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने बताया कि प्रदेश में अभी तक एक लाख 22 हजार 267 मरीज संक्रमण की चपेट में आए हैं। इनमें से एक लाख तीन हजार 827 मरीज ठीक हो चुके हैं और 17 हजार 149 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। प्रदेश में पॉजिटिव रेट जहां 6.72 फीसद है, वहीं मृत्युदर 1.06 फीसद पर स्थिर है। 28 दिन में मरीज दोगुने हो रहे। प्रत्येक दस लाख लोगों पर 72 हजार 77 लोगों की जांच की जा रही। कोरोना से 1291 मरीजों की मौत हुई है जिनमें 895 पुरुष व 396 महिलाएं शामिल हैं।

Share this story