हरियाणा : 2493 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 98 हजार के पार

हरियाणा : 2493 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 98 हजार के पार

Newspoint24.com/newsdesk/


2454 मरीज ठीक होकर लौटे घर, 26 ने तोड़ा दम

चंडीगढ़ । प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों से संक्रमण की दर में हररोज इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटों में 2493 नए मामलों से संक्रमितों का आंकड़ा 98 हजार के पार पहुंच गया। जिससे पॉजिटिव रेट में 0.7 फीसद का इजाफा हुआ तो दोगुने मामलों की अवधि घटकर 27 दिन पर पहुंच गई। वहीं 2454 मरीज ठीक होकर घर लौटे तो 26 जिंगदियां कोरोना की जंग हार गई। जबकि 329 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 272 मरीजों की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 57 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं।

प्रदेश में अभी तक 98 हजार 622 मरीज संक्रमित मिले हैं। इसमें से 77 हजार 166 कोरोना को हरा चुके हैं और 20 हजार 430 केस एक्टिव हैं।
मंगलवार को सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 324, फरीदाबाद में 270, हिसार में 195, अंबाला में 190, पंचकूला में 181, फतेहाबाद में 173, रोहतक में 151, करनाल में 149, कुरुक्षेत्र में 145, यमुनानगर में 123, पानीपत में 121, रेवाड़ी में 88, सिरसा में 87, सोनीपत में 76, पलवल में 50 भिवानी में 38, झज्जर में 34, नारनौल में 31, जींद में 26, कैथल में 22, नूंह में 14 तथा चरखी-दादरी में 5 संक्रमित मिले। इसके साथ ही पानीपत में 415, करनाल में 317, फरीदाबाद में 253, जींद में 227, गुरुग्राम में 200, सोनीपत में 176, यमुनानगर में 128, अंबाला में 105, रोहतक में 104, कुरुक्षेत्र में 94, हिसार में 89, रेवाड़ी में 75, नारनौल में 68, कैथल में 54, पलवल में 32, फतेहाबाद में 28, पंचकूला में 25, भिवानी में 22, नूंह व सिरसा में 18-18 तथा झज्जर में 6 मरीज ठीक होकर घर लौटे। वहीं करनाल में 5, पंचकूला में 4, कैथल में 3, फरीदाबाद, गुरुग्राम, अंबाला, हिसार, कुरुक्षेत्र व फतेहाबाद में 2-2 तथा भिवानी व सिरसा में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 1536665 पर पहुंच गया है, जिसमें 1431486 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 6548 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 6.45 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 78.24 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 27 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 60 हजार 618 पर पहुंच गया है। कोरोना से 1026 (पुरूष 719 व महिला 307) मौतों से मृत्युदर 1.04 फीसद पर पहुंच गई है।

Share this story