2019-20 वित्त वर्ष में जीडीपी की वृद्धि दर 6.1 प्रतिशत से घटकर 4.2 पर पहुंची…

2019-20 वित्त वर्ष में जीडीपी की वृद्धि दर 6.1 प्रतिशत से घटकर 4.2 पर पहुंची…

Newspoint24.com / newsdesk / वार्ता /

नयी दिल्ली। विनिर्माण और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र के कमजोर प्रदर्शन के कारण वित्त वर्ष 2019-20 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की विकास दर 2018-19 के 6.1 प्रतिशत से घटकर 4.2 प्रतिशत रह गयी।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा आज जारी आँकड़ों में बताया गया है कि 31 मार्च 2020 को समाप्त पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में विकास दर 3.1 प्रतिशत रही। कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के कारण चौथी तिमाही के पूरे आँकड़े एकत्र नहीं किये जा सके हैं। फिलहाल उपलब्ध आँकड़ों के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गयी है और बाद में पूरे वित्त वर्ष तथा चौथी तिमाही के आँकड़ों में संशोधन किया जायेगा।

वित्त वर्ष 2019-20 में जीडीपी 145.66 लाख करोड़ रहा जो 2018-19 के 139.81 लाख करोड़ से 4.2 प्रतिशत अधिक है। चौथी तिमाही में जीडीपी 38.04 लाख करोड़ रहा जो 2018-19 की अंतिम तिमाही के 36.90 लाख करोड़ से 3.1 प्रतिशत अधिक है।

Share this story