इंग्‍लैंड के खिलाफ हुई जबर्दस्‍त धुनाई, अब IPL में डेथ ओवर्स स्‍पेशलिस्‍ट बनना चाहता है ये गेंदबाज

इंग्‍लैंड के खिलाफ हुई जबर्दस्‍त धुनाई, अब IPL में डेथ ओवर्स स्‍पेशलिस्‍ट बनना चाहता है ये गेंदबाज

IPL 2020 News Today: आईपीएल 2020 का आगाज होने को है. ऐसे में सभी क्रिकेटर्स दुनिया की इस सबसे मेहंगी लीग में अपना सर्वश्रेष्‍ठ देना चाहते हैं. हाल ही में इंग्‍लैंड के खिलाफ (England vs Australia ) टी20 सीरीज के दौरान डेथ ओवर्स (IPL Death Overs) में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जम्पा (Adam Zampa) की खूब धुनाई हुई थी. जम्‍पा का लक्ष्‍य है कि वो आईपीएल (IPL 2020) में अपनी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की तरफ से खेलते वक्‍त आखिरी ओवरों की गेंदबाजी में महारथ हासिल करें.

आरसीबी में जम्‍पा के साथ युजवेन्द्र चहल भी हैं और ये दोनों कलाई के स्पिनर हैं. जम्पा लीग के दौरान आखिरी ओवरों की गेंदबाजी को लेकर भारतीय स्पिनर के दिमाग को पढ़ना चाहते हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में जम्पा आखिरी ओवरों में दमदार गेंदबाजी नहीं कर पाये थे. इससे पहले राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स (पूर्व फ्रेंचाइजी) के लिए आईपीएल के दो सत्र में खेल चुके जम्पा ने कहा, ‘‘ मुझे वास्तव में आखिरी ओवरों में गेंदबाजी करना पसंद है. मुझे खासतौर पर वैसी चुनौतियां पसंद है जहां से मैच का रुख किसी भी तरफ मुड़ सकता है.’’

उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ उन्हें आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए 18 रन चाहिये थे और मैने कप्तान आरोन फिंच से कहा कि मुझे गेंदबाजी करनी चाहिये. जाहिर है यह योजना के मुताबिक सफल नहीं रहा लेकिन मैं अपनी सोच नहीं बदलूंगा.’’

उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट से कहा, ‘‘ मुझे आईपीएल में आरसीबी में चहल के साथ गेंदबाजी का अच्छा मौका मिलेगा. जिस तरह की हमारी टीम है मुझे आखिरी ओवरों में गेंदबाजी का मौका मिल सकता है.’’

जम्पा के लिए हालांकि अंतिम एकादश में जगह बनाना मुश्किल होगा क्योंकि टीम में चहल के अलावा वाशिंगटन सुंदर और पवन नेगी और इंग्लैंड के हरफनमौला मोईन अली भी हैं.

Share this story