सरकार ने 5,13,157 फंसे हुए जम्मू कश्मीर के लोगों को वापस लाया

सरकार ने 5,13,157 फंसे हुए जम्मू कश्मीर के लोगों को वापस लाया

Newspoint24.com/newsdesk/

जम्मू। जम्मू-कश्मीर सरकार ने कोविड लॉकडाउन के दौरान 5,13,157 जम्मू कश्मीर यूटी से बाहर फंसे हुए लोगों को वापस लाया। उनमें से कुछ को लखनपुर द्वारा और कुछ को कोविड विशेष टेªनों एवं बसों द्वारा यूटी में वापस लाया। अधिकारिक तौर पर सोमवार को इसकी जानकारी दी गई।

वापिस लाये गये लोगों की गणना की व्याख्या हेतु सम्बंधित आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जम्मू और कश्मीर के जिलों के प्रशासन को जम्मू और उधमपुर रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 155 विशेष ट्रेनों द्वारा अभी तक की कुल संख्या के अनुसार 140,292 फंसे हुए यात्रियों को यूटी में लाया गया। अतिरिक्त 3,72,865 यात्रियों को लखनपुर द्वारा लाया गया। जबकि यूटी से बाहर से फंसे 934 लोग को वापस लाया गया।सरकार द्वारा 27 सितम्बर से 28 सितम्बर सुबह तक 4349 फंसे हुए यात्रियों को लखनपुर से वापिस रेलवे स्टेशन जम्मू लाया गया अतिरिक्त कुल 134 कोविड विशेष ट्रेनों द्वारा अभी 124,596 यात्रियों को तथा 21 विशेष टेªनों द्वारा 15,696 यात्रियों को उधमपुर रेलवे स्टेशन में पहुंचाया गया।

Share this story