झुंझुनू में सरकारी डॉक्टरों को नहीं देना होगा टोल टैक्स, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

झुंझुनू में सरकारी डॉक्टरों को नहीं देना होगा टोल टैक्स, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Newspoint24.com/newsdesk/

झुंझुनू, राजस्थान। झुंझुनू जिले में अब सरकारी सेवा में कार्यरत चिकित्सकों को जिले में टोल टैक्स वाली सड़कों पर टैक्स टोल नहीं देना पड़ेगा। इसके लिए जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने आज एक आदेश जारी किया है।

आदेश में बताया है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला एवं खंड स्तरीय सभी अधिकारियों सहित झुंझुनू जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को राष्ट्रीय कार्यक्रम की शत प्रतिशत उपलब्धि, महामारी, मौसमी बिमारियों के नियंत्रण एवं निरंतर निगरानी के लिये निजी वाहनों से भी आकस्मिक भ्रमण करना पड़ता है। जिस पर राष्ट्रीय व राज्य मार्ग के टोल टैक्स पर लिए जाने वाले टोल से मुक्त रखा गया है।

इससे पहले इसके लिए राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ की ओर से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर टोल मुक्त करने की मांग की गई थी। जिस पर जिला कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से आदेश देकर चिकित्सकों को बड़ी राहत दी है। इस पर सभी चिकित्सकों ने सीएमएचओ डॉ. सीएल गुर्जर एवं पीएमओ डॉ.शुभकरण कालेर का आभार जताया है।

Share this story