गोरखपुर : बारिश से जन-जीवन अस्‍त-व्‍यस्‍‍त, किसानों को भारी नुकसान

गोरखपुर : बारिश से जन-जीवन अस्‍त-व्‍यस्‍‍त, किसानों को भारी नुकसान

Newspoint24.com/newsdesk/


गोरखपुर । पिछले तीन दिन से हो रही लगातार बारिश से शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया है। आम जन-जीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त है। कई मोहल्‍लों में सड़कों पर घुटनों तक पानी लगा है। घरों में पानी घुस रहा है। विश्वविद्यालय के सामने स्थित सरकारी आवास परिसर भी लबालब हो गया है।

लगातार बारिश से खेतों में खड़ी धान की फसल गिर गई है। लहलहा रहीं बालियां जमीन पर गिर गईं हैं और किसानों को भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। कृषि विभाग बरसात बन्द होने के बाद आंकलन करने की बात कह रहा है। गोरखपुर स्थित सरकारी आवासों में भी बरसात का पानी घुसने लगा है।

बता दें कि बुधवार को जिले में 31.4 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड होने के कारण दिन का तापमान सामान्य से करीब चार डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में सक्रिय सिस्टम पूर्वी यूपी की तरफ सरक रहा है। इस समय सिस्टम मध्य प्रदेश तक पहुंच गया है। इसके कारण शनिवार तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। रुक-रुक कर बारिश भी होती रहेगी। इस अवधि में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। मंगलवार को शुरू हुई झमाझम बारिश गुरुवार को भी जारी है। लगातार पानी बरस रहा है।

मौसम विशेषज्ञ केसी पांडेय का कहना है कि गुरुवार को हो रही बरसात की वजह से दिन व रात का तापमान सामान्य से नीचे रहेगा।

Share this story