इंश्‍योरेंसदेखो में 2 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी गिरनारसॉफ्ट

इंश्‍योरेंसदेखो में 2 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी गिरनारसॉफ्ट

Newspoint24.com/newsdesk/

नयी दिल्ली । गिरनारसॉफ्ट ने अपनी सहायक कंपनी इंश्‍योरेंसदेखो में दो करोड़ डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इंश्‍योरेंसदेखो भारत का प्रमुख इंश्‍योरेंस प्लेटफॉर्म है। इस फंड का इस्तेमाल कंपनी की ब्रांडिंग में निवेश करने और साथ ही टेक्‍नोलॉजी, प्रोडक्ट और सेल्स टीमों को मजबूत बनाने में किया जाएगा।

इंश्‍योरेंसदेखो अपने ऑनलाइन और ऑफलाइन वितरण नेटवर्क का लाभ उठाकर अनूठे एड्वाइज़री मॉडल के जरिए इंश्‍योरेंस की बिक्री करती है।
उसने कहा कि इस पूंजी का उपयोग इंश्‍योरेंसदेखो के लेन-देन व्‍यावसाय को सुदृढ़ करने और देशभर में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए करेगी। इंश्‍योरेंसदेखो ने हाल ही में पूरे देश में 1 लाख इंश्‍योरेंस एड्वाइज़र को शामिल करने की घोषणा की है। यह पहले ही 20,000 एड्वाइज़र की भर्ती कर चुकी है।

Share this story