गार्गी ने बढ़ाया मान सीबीएसई बोर्ड में 93% मार्क्स, आईएएस बनकर देश सेवा का सपना

गार्गी ने बढ़ाया मान सीबीएसई बोर्ड में 93% मार्क्स, आईएएस बनकर देश सेवा का सपना

Newspoint24.com/newsdesk/
जयपुर। जयपुर के निवारू रोड़,लक्ष्मी नगर निवासी गार्गी शर्मा ने सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12th में 93% मार्क्स लेकर जी आर ग्लोबल अकेडमी स्कूल का परचम लहराया। इनके पिता डॉ सुरेंद्र शर्मा पेशे से पत्रकार तथा माता सीमा शर्मा गृहिणी है। गार्गी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों एवं माता पिता को देते हुए कहा कि भविष्य में आईएएस बनकर समाज की सेवा करना चाहती हूँ।

गार्गी ने बढ़ाया मान सीबीएसई बोर्ड में 93% मार्क्स, आईएएस बनकर देश सेवा का सपना

उन्होंने बताया कि पेंटिग बनाना तथा बैडमिंटन खेलना मुझे बहुत अच्छा लगता है। क्रिकेट देखना अच्छा लगता है किंतु खेलना नहीं आता,टी वी पर रामायण एवं महाभारत सीरियल बहुत पसंद है। पूर्व में “कल के स्टार” टी वी सीरियल डांस कॉम्पिटिशन में भी सेकेंड रनरअप रह चुकी है। गार्गी ने सभी विद्यार्थियों से अपील की पढ़ाई के वक्त जो भी विषय पढ़े उसकी गहराई का में जा कर पढ़े। एक्जाम के समय तनावमुक्त रहे। साल भर किताबों को अपना दोस्त बनाये। प्रतिदिन दो घंटे स्टडी जरूर करे यही सक्सेस का मूल मंत्र है।

Share this story