आदिवासी जीवन में मौजूद है आधुनिक चुनौतियों का पूरा समाधान:वेंकैया नायडू

आदिवासी जीवन में मौजूद है आधुनिक चुनौतियों का पूरा समाधान:वेंकैया नायडू

Newspoint24.com/newsdesk/

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि आदिवासी जीवन शैली में आधुनिक चुनौतियों का पूरा समाधान मौजूद है और उनके जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

नायडू ने अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस के अवसर जारी एक संदेश में कहा कि आज विश्व भर के आदिम समाजों और समुदायों के अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर, मानव सभ्यता के मूल संस्कारों के साथ जीवन जीने वाले इन समुदायों की परम्पराओं और जीवन शैली से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि ये समुदाय मानव मेधा और उसके क्रमशः विकास , प्रकृति और पुरुष के सनातन सम्बन्धों के प्रतीक हैं। इन स्थानीय समुदायों की विशिष्ट जीवन शैली, परम्परागत अस्थसों और कलाओं कारण ही आधुनिक विश्व सभ्यता में विविधता है।

नायडू ने कहा, “यदि हम इनकी प्रकृति सम्मत जीवन शैली, इनके पारंपरिक ज्ञान का अध्ययन करें तो आधुनिक मानव को उसकी अनेक कठिनाइयों और चुनौतियों का दीर्घकालीन समाधान प्रदान कर सकता है।”

Share this story