महाराष्ट्र के जालना और औरंगाबाद के बीच मालगाड़ी ने रेलवे ट्रेक पर सो रहे 15 प्रवासी मजदूरों को कुचला

महाराष्ट्र के जालना और औरंगाबाद के बीच मालगाड़ी ने रेलवे ट्रेक पर सो रहे 15 प्रवासी मजदूरों को कुचला

Newspoint24.com / newsdesk / आईएएनएस

औरंगाबाद (महाराष्ट्र) | महाराष्ट्र के जालना और औरंगाबाद के बीच चलने वाली एक मालगाड़ी ने रेलवे ट्रेक पर सो रहे कम से कम 15 प्रवासी मजदूरों को कुचल दिया। अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।

कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के बीच यह प्रवासी श्रमिक अपने मूल स्थान पर वापस लौटने का प्रयत्न कर रहे थे।

दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने इस बात की पुष्टि कर कहा, “दक्षिण मध्य रेलवे के नांदेड़ डिवीजन के जालना और औरंगाबाद के बीच एक मालगाड़ी ने 15 प्रवासी मजदूरों को कुचल दिया है।” औरंगाबाद में करमाड के पास एक हादसा हुआ, मालगाड़ी का एक खाली रैक कुछ लोगों के ऊपर चढ़ गया। स्थिति का जायज़ा लेने के RPF और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच रही है। अधिक जानकारी का इंतज़ार है

उन्होंने आगे कहा, “यह घटना शुक्रवार सुबह 5.30 बजे के आसपास उस वक्त हुई, जब अपने घरों को वापस जा रहे प्रवासी मजदूर रेलवे की पटरियों पर सो रहे थे।”

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि श्रमिकों का यह समूह कहां से आया और कहां जा रहा था।

देशव्यापी लॉकडाउन के चलते अंतरराज्यीय बस सेवा, यात्री, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं को 24 मार्च से निलंबित किया हुआ है। ऐसे में कई अन्य शहरों में फंसे हजारों प्रवासी श्रमिकों ने अपने पैतृक स्थानों पर लौटने के लिए पैदल ही यात्रा शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि रेलवे ने 1 मई से फंसे हुए प्रवासियों को उनके मूल स्थानों तक पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाना शुरू किया है। अब तक रेलवे 201 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चला चुका है।

Share this story