बीडीसी हत्याकांड खुलासे को चार टीमें गठित

बीडीसी हत्याकांड खुलासे को चार टीमें गठित
जौनपुर। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरलीपुर गांव में सोमवार की रात बाइक सवार बदमाशों द्वारा मुरलीपुर गांव निवासी बीडीसी सदस्य शैलेन्द्र यादव की गोली मारकर की गयी हत्या मामले में पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर व एसपी सिटी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हत्याकांड का खुलासा शीघ्र करने का निर्देश दिया।
इस सम्बंध में मंगलवार को एसपी सिटी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि शैलेन्द्र यादव बीडीसी हत्याकांड के खुलासे हेतु चार टीमें गठित कर दी गयी है। इन टीमों में केराकत सर्किल के थानों के प्रभारी, एसओजी व सर्विलांस भी शामिल है। शीघ्र इस हत्याकांड का पर्दाफाश करके मुल्जिमों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। मृतक शैलेन्द्र यादव के घर दूसरे दिन भी कोहराम मचा रहा। मृतक की मां इसरावती देवी, पत्नी संगीता देवी का रोते रोते बुरा हाल हो चुका है। मृतक शैलेन्द्र यादव बहुत मिलनसार व व्यवहार कुशल व्यक्ति रहे। उनसे किसी से क़ोई भी झगड़ा व विवाद नहीं था। गांव वालों के साथ साथ आसपास के गाँव के लोग शैलेन्द्र यादव की हत्या से हतप्रभ हैं। हत्या का कारण परिजन भी नहीं बता पा रहे हैं।
पूर्व सपा सांसद मछलीशहर तूफानी सरोज, पूर्व विधायक गुलाब चंद सरोज, सपा नेता संजय सरोज, सपा केराकत विधानसभा अध्यक्ष नीरज पहलवान सहित भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता, सम्भ्रान्त नागरिक व विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने पहुंच कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया। पूर्व सपा सांसद तूफानी सरोज ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने शैलेन्द्र यादव हत्याकांड का शीघ्र पर्दाफाश कर अभियुक्तों को कानून के हवाले करने की मांग की।

Share this story