वाराणसी में चार और कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों की संख्या 68 पहुंची

वाराणसी में चार और कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों की संख्या 68 पहुंची

Newspoint24.com / newsdesk / श्रीधर त्रिपाठी /

वाराणसी । लॉकडाउन के तीसरे चरण में मंगलवार को वाराणसी में फिर चार नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें नगर निगम पोस्ट ऑफिस के संक्रमित कर्मचारी के परिवार के दो सदस्य और दो अन्य पॉजिटिव लल्लापुरा निवासी अधिवक्ता के सम्पर्क में आये थे। इन चारों को मिलाकर वाराणसी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 68 हो गई है । इसकी पुष्टि केजीएमयू, लखनऊ से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर हुई है।

प्रशासनिक अफसरों के अनुसार चारों संक्रमितों को ​दीन दयाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। चारों संक्रमित पहले से बने हॉट स्पॉट इलाके से हैं। ऐसे में जिले में फिलहाल कोई नया हॉट स्पॉट नहीं बनाया जा रहा है।


जिले में 02 मई को एकत्रित किये गये 87 सैम्पल में आज 85 की रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है। 85 में 04 पॉजिटिव एवं 81 निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। एकत्रित 87 सैम्पल में कांटेक्ट ट्रेसिंग के 52, ईएसआईसी फ्लू ओपीडी के 15, बीएचयू के 20 सैम्पल शामिल थे।


जिले में कुल 68 संक्रमितों में 13 ठीक होकर अपने घर चले गये हैं। एक की मौत हो चुकी है। कुल 54 संक्रमितों का जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है। जिले में कुल 25 हॉट स्पॉट अब तक बनाये गये हैं। इनमें चेतगंज स्थित बाग बरियार, पितरकुंडा, मदनपुरा, बजरडीहा, रेवड़ी तालाब, महमूरगंज का सूर्या विला, लोहता अलावल, गंगापुर, नक्खी घाट, काजीपुरा खुर्द सोनिया, मड़ौली, अर्जुनपुर, संजय नगर कालोनी, जेरगुलर, सप्तसागर, हरतीरथ, काशीपुरा, छोटी पियरी, चोलापुर, दानगंज और सुजाबाद हैं।


Share this story